लापरवाह कर्मचारियों पर नहीं हुई कार्यवाही

(अमित दुबे) – 7000656045
धनपुरी। सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक शंकर नागाचारी विगत धनपुरी ओपन कास्ट माइंस का औचक निरीक्षण किया था, इस दौरान उनके साथ अधिकारियों की लंबी टीम मौजूद थी, औचक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी और धनपुरी ओपन कास्ट के सब एरिया मैनेजर जे. अब्राहम को दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए थे लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी किसी पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञात हो कि निरीक्षण के दौरान धनपुरी ओपन कास्ट के टेक्निकल इंस्पेक्टर कृष्णा मिश्रा एवं नोडल ऑफिसर चंडोक खदान में उपस्थित नहीं थे और इन पर बड़ी कार्यवाही होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। इस संबंध में जब सब एरिया मैनेजर जे अब्राहम से चर्चा की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शो कॉज नोटिस जारी किया गया है, कुछ समय के लिए ही यह लोग दवा लेने गए थे ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है। एक तरफ क्षेत्र के महाप्रबंधक कोयला उत्पादन को बढ़ाने के लिए दिन रात ईमानदारी से मेहनत करते हैं खदानों का औचक निरीक्षण करते हैं तो दूसरी तरफ दूसरे अधिकारी लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को संरक्षण प्रदान करते हुए महाप्रबंधक की मेहनत पर पानी फेरने का काम करते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुरी ओपन कास्ट माइंस में अभी भी व्यापक स्तर पर अनियमितताओं का दौर जारी है किसी के ऊपर ठोस कार्यवाही ना होने की वजह से लापरवाही करने वालों के हौसले पहले से भी ज्यादा बुलंद हो चुके हैं।