एक और सूदखोर के विरुद्ध हुई कार्रवाई पुलिस ने दर्ज की एफ. आई .आर
अनूपपुर। जिले के थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आवेदक मोतीलाल पिता रामप्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मनमारी के द्वारा इस आशय कि शिकायत की गई, कि दिनांक 21.08.2017 को मोतीलाल के पिता रामप्रसाद द्वारा इकरामुद्दीन पिता शहाबुद्दीन निवासी गेट दफाई भालूमाड़ा से ₹3,40,000/- कर्ज के रूप में लिया गया था। इकरामुद्दीन द्वारा ₹100 के शपथ पत्र पर लिखापढ़ी कर ₹25,000 की मासिक किस्त पर उक्त राशि कर्ज में दी गयी थी। मोतीराम के पिता 30 सितंबर 2020 को रिटायर्ड हो चुके हैं।
रिटायर होने के बाद इकरामुद्दीन मारपीट का भय दिखाकर मोतीराम के पिता से ब्याज सहित ₹25,00,000/-चुकाने की मांग कर रहा था। जबकि मोतीराम एवं उसके पिता के द्वारा फोनेपे और चेक के माध्यम से ₹20,00,500/- भुगतान करने के बाद भी लगातार पैसो की मांग की जा रही थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल ने थाना प्रभारी कोतमा को इस प्रकरण में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर थाना प्रभारी कोतमा द्वारा धारा 420, 386 भा. द.वि. एवं 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपी के पास शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज जप्त किये गए हैं। आरोपी से पूछताछ कर प्रकरण में आगे और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।