अवैध पशु परिवहन के विरुद्ध चौकी फुनगा ज़िला अनूपपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*
गिरीश राठौड़
अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिहं पंवार (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इशरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा वीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी फुनगा द्वारा अवैध पशु परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।15् मई को चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक के नेतृत्व में आर. 345 राकेश कनासे, प्रआर. 161 सूर्यभान , आर 359 अमन दुबे के द्वारा धुर्वासिन से रक़्सा के बीच धुरवासीन तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर रोका गया ,
रोकने के बाद ट्रक चालक अफ़रोज अहमद को अभिरक्षा में लेकर ट्रक को चेक किया गया जो ट्रक क्रमांक UP 92 T 8593 में अवैध पशु भैस, पड़ा 26 नग क़ीमती 5 लाख 20 हज़ार ठूस ठूस कर लोड कर बूचड़खाना ले जाते पाये जाने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
। ट्रक क्रमांक Up 92T8593 के चालक अफ़रोज अहमद निवासी कौशांबी यूपी एवं पशु व्यापारी करण केवट निवासी कोतमा के विरूध्द अपराध क्रमांक 0/24 धारा 6, 6 (क), 6 (ख), (1), 9 (1), 10, 11 पशु क्रूरता अधि. एवं मो. व्ही. एक्ट की धारा 66/192 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को मय अवैध पशु के जप्त कर विवेचना में लिया गया है।