बड़वारा में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
बड़वारा में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
कटनी – जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत् रुप से हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बड़वारा में भी अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम बड़वारा बलबीर रमन ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग व समन्वय से एक मंदिर को शिफ्ट कराया गया है। वहीं सड़क पर अतिक्रमण में आ रहे सरस्वती बाई पति श्यामलाल गुप्ता के मकान के अतिक्रमित हिस्से को भी तोड़ा गया है।