आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही

1,26,720 रूपये की अंग्रेजी शराब जप्त
शहडोल। थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत 21 जनवरी को जयसिंहनगर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आमडीह में एक व्यक्ति अपनी दुकान के सामने मोबाईल टावर में बने कमरे में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने के उद्देश्य से रखा हुआ है, सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो टॉवर के कमरे में एक व्यक्ति बैठा था, जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल पटेल पिता रघुवीर पटेल निवासी आमडीह थाना जयसिंहनगर का होना बताया। उक्त कमरे की तलाशी लेने पर 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (2 पेटी रॉयल स्टेज, 9 पेटी व्लूचिप एवं 01 पेटी इम्पीरियल व्लू ) कीमती करीब 1,26,720 रूपये का होना पाया गया। उक्त शराब के संबंध में बैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज न होना पाया, जिससे उक्त आरोपी राहुल पटेल एवं 1 अज्ञात आरोपी के विरूद्व म.प्र. आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र बागरी, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक नीरज शुक्ला एवं सुजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*******