सक्रियता ही हमारी पहचान हर मोर्चे पर कार्यवाही रहेगी जारी-कुठला पुलिस
सक्रियता ही हमारी पहचान हर मोर्चे पर कार्यवाही रहेगी जारी-कुठला पुलिस
कटनी ॥ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इस संबंद्ध में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे का कहना है कि सक्रियता ही हमारी पहचान है । कुठला पुलिस द्वारा लगभग 400 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया वही दूसरी ओर शांति समिति की बैठक एवं कोटवारो की बैठक थाना परिसर एवं चौकी बिलहरी परिसर में ली गई । इसी तरह कुठला पुलिस द्वारा की जा रही सघन वाहन चैकिंग जारी है। पन्ना रोड एवं सतना रोड पर वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई हैं।