ऑटोनोमस की माँग पर अड़ी NSUI दिया धरना,सौपा ज्ञापन

0

ऑटोनोमस की माँग पर अड़ी NSUI दिया धरना,सौपा ज्ञापन


कटनी।। जिले के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को ऑटोनॉमस किए जाने की माँग को लेकर एनएसयूआई लगातार संघर्षरत है, NSUI प्रदेश सचिव अजय खटिक के संयोजन में पूर्व में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के बाद अब कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना दिया गया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ भी धरने में शामिल हुए। तिलक कॉलेज के समक्ष भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही। धरने को संबोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया की यह कटनी में छात्रों के इतिहास की सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण माँग है,जो जिले के हर छात्र से एवं हर परिवार से जुड़ी है। भाजपा के चारों विधायक एवं सांसद को इस माँग को गंभीरता से लेना चाहिए और छात्र हित में इसे प्रदेश सरकार से जल्द पूरा कराना चाहिए। जिससे छोटी छोटी समस्याओं के लिए जबलपुर RDVV यूनिवर्सिटी की दौड़ छात्रों को ना लगाना पड़े। धरने में पूर्व विधायक सुनील मिश्रा,प्रियदर्शन गौड़,पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष विवेक पांडे,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या राँधेलिया,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष कमल पांडे,आनंद पटेल,शशांक गुप्ता,सचिन गर्ग,हरीश यादव,प्रशांत सिन्हा,अभिषेक प्यासी,हेमा शर्मा,आकांक्षा मिश्रा,पूजा सोनी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिले से प्रदेश स्तर तक इस गंभीर माँग को बुलंद किया जाएगा इसके पूरा हो जाने से छात्रों को मूल समस्या जैसे कॉपियों का पुनः मूल्यांकन,रिजल्ट का समय पर आना,नए कोर्स प्रारंभ कर पाना,निर्धारित समय सीमा में कोर्स पूरे हो जाने इत्यादि जैसी गंभीर समस्याओं से निवारण हो सकेगा साथ ही छात्रों को आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष विकास दुबे ने किया। शासन की ओर से SDM KATNI ने धरने स्थल पर पहुँच कर ज्ञापन लिया जिसके पश्चात छात्रों का धरना समाप्त हुआ। धरने में मुख्य रूप से राहुल यादव,सीमा यादव,रमेश अहिरवार,प्रिंस वंशकार,श्रद्धा विश्वकर्मा,राज सिंह,अवध लाल,अभिषेक दुबे,दीपक कुशवाहा,निखिल उपाध्य,प्रज्वल साहू,सौरभ पांडे,सत्यम द्विवेदी, अंकित रजक,अंकित साहू,हर्ष प्यासी,अमित पटेल,अनुराग पटेल,वीरेंद्र सिंह,प्रवीण सिंह, रंजीत सिंह,अनूप सिंह ठाकुर,राजन साहू,मनु तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed