अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया कटनी जिले का वार्षिक निरीक्षण
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने किया कटनी जिले का वार्षिक निरीक्षण
कटनी ॥ अति.पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा द्वारा कटनी जिले वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाईन में जनरल परेड़ का आयोजन किया गया। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या ठाकुर व टू आई.सी सूबेदार सोनम उइके की अगुवाई में परेड की कमान सम्हाली गयी। जिला बल प्लाटून में सभी थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी सहित सभी थानों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सलामी शस्त्र की कार्यवाही की गयी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मंचीय उपस्थिति में अति.पुलिस महानिदेशक द्वारा सलामी ली गयी। ADG द्वारा निरीक्षण की अनुमति प्रदान करने के बाद परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श्री जोगा द्वारा प्रथक-प्रथक सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की वेशभूषा को चेक किया गया। इसके बाद रक्षित केन्द्र अंतर्गत एम.टी शाखा,वाहनों को चेक किया गया। ड्राइवर डायरी व लॉग बुक चेक कर आवश्यक हिदायत की गयी । सभी वाहनों के रखरखाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश एम.टी शाखा प्रभारी को दिये गये। बाद निरीक्षण के पुलिस दरबार का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस की समस्याओं से ADG को अवगत कराया। श्री जोगा द्वारा सभी की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यालय स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया। इसके पश्चात् ADG महोदय द्वारा पुलिस कालोनी में जाकर पुलिस परिवार के सदस्यों से भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना व निराकरण हेतु रक्षित निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात अति.पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद पुलिस कार्यालय में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना व उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबधितों को निर्देशित किया।