नलकूप खनन से पर्याप्त मात्रा में मिला पानी बारहों महीने अच्छी तरह से हो सकेगी पौधों की सिंचाई
नलकूप खनन से पर्याप्त मात्रा में मिला पानी बारहों महीने अच्छी तरह से हो सकेगी पौधों की सिंचाई
ढीमरखेड़ा की शासकीय संजय निकुंज नर्सरी मे
कलेक्टर के प्रयास से हुआ नलकूप खनन
कटनी। ढीमरखेड़ा की शासकीय संजय निकुंज नर्सरी के पौधों की सिंचाई के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर यहां नलकूप खनन का कार्य हो गया है। इस नर्सरी में काफी अरसे से पौधों की सिंचाई के लिए पानी की समस्या थी। करीब 12 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाली संजय निकुंज नर्सरी में आम, नींबू,अमरूद, आंवला , चीकू सहित कई अन्य प्रजातियों के फलदार और गुलाब सहित अन्य फूलों के बागवानी पौधे लगे हैं। साथ ही इस नर्सरी में रोपने के लिए हर साल विभिन्न प्रजातियों के करीब 25 हजार पौधे तैयार कर कृषकों, स्व-सहायता समूह और पंचायतों और जलग्रहण क्षेत्रों में रोपण हेतु प्रदान किए जाते हैं। संजय निकुंज नर्सरी ढीमरखेड़ा के अधीक्षक राममिलन प्रजापति ने बताया कि वर्तमान में पौधों की सिंचाई हेतु नर्सरी पूरी तरह से मोरी नदी पर निर्भर थी। यह मोरी नदी गर्मियों के महीनों में सूख जाती हैं ,जिससे पौधों की सिंचाई नहीं हो पाती थी और पौधे सूखने लगते थे। नर्सरी की इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रसाद ने विशेष रूचि लेकर यहां नलकूप खनन कराया है। इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी भी निकल आया है। जिससे बारहों महीने पौधों की सिंचाई अच्छी तरह से हो सकेगी। साथ ही और अधिक प्रजातियों के पौधे भी यहां तैयार किए जा सकेंगे। स्थानीय ग्रामीण जनों ने कलेक्टर श्री प्रसाद की इस नेक पहल की सराहना की है।