छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए घाट में समुचित व्यवस्था बनाई गई है।  …. राम अवध सिंह 

0

गिरीश राठौर

   भालूमाड़ा—- छठ पर्व को शांति और सुरक्षित तरीके से मनाए जाने के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में पसान नगर पालिका के अध्यक्ष राम अवध सिंह भालूमाडा थाना प्रभारी अजय सिंह पवार नगरपालिका के उपयंत्री उमेश त्रिपाठी पार्षद अब्दुल कलाम धीरेंद्र सिंह दीपक तिवारी अन्नू सिंह, महेंद्र सिंह, संतोष झा, राजेश झा, रामानुज, दिलीप झा, ललन कुमार, अजय यादव, एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से जमुना छठ तालाब एवं भालूमाडा केवई नदी छठ घाट में समुचित रूप से साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था पार्किंग की व्यवस्था और वहां पर सुरक्षा के लिए किए जाने वाले इंतजामों के विषय पर चर्चा की गई जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पसान नगर पालिका क्षेत्र के छठ तालाब जमुना एवं छठ घाट केवई नदी में साफ सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है और प्रकाश व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के लिए घाट में समुचित व्यवस्था बनाई गई है दोनों ही पूजा स्थल में साज सज्जा का कार्य किया जाना है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है।

बैठक में थाना प्रभारी भालूमादा ने बताया की छठ पर्व जमुना छठ तालाब एवं भालूमाडॉ केवई नदी घाट पर मनाया जाता है जहां पूजन किया जाता है ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से छोटे बच्चों पर ध्यान रखना होगा घाट में शाम के समय आतिशबाजी की जाती है जिसमें ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे होते हैं उनके सभी अभिभावकों को इस विषय पर विशेष ध्यान देना होगा कि छोटे बच्चे आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतें घाट में आने एवं जाते समय मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे साथ ही साथ सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी आपने नगर वासियों से अपील की है कि छठ पर्व शांति सद्भावना के साथ सुरक्षित तरीके से मनाएं।

रिपोर्ट _ सुरेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed