यात्री बसों की एडीजी, एसपी ने की चेकिंग
शहडोल। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से नगर के बस स्टैण्ड का भ्रमण करते हुए बसों का औचक निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी.सागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं प्रभारी कलेक्टर राजेश कुमार जैन के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा बसों की फिटनेस, बीमा सर्टिफिकेट, आपातकालीन दरवाजे, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट-एड बॉक्स, प्रदूषण सर्टिफिकेट, ड्रायवरों की निर्धारित वर्दी आदि की जांच की गई। पुलिस द्वारा लगभग 21 बसों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं बसों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से 10 बसों में निर्धारित मापदंडो के अनुरूप कमियां पायी गई। जिस पर उक्त बसों पर चालानी कार्यवाही की जाकर 16,500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। बस स्टैण्ड पर फूड डिपार्टमेंट की टीम बुलवाई जाकर वाहनों के फ्यूल की भी जांच करायी गई। बस संचालकों एवं बस ड्राईवरों को इस बावत् कड़ाईपूर्वक निर्देशित किया गया है कि यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करेंगे एवं उल्लंघन करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश दीक्षित, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक विनय गहरवार एवं पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।