सिंघम के अंदाज में दिखे ADGP@ बुलेट में जिस किसी ने ….सैल्यूट किए बिना नही रुका

इस दौरान एक बार फिर उनका सुर्खियां बटोरने वाला अंदाज जनता के सामने आया है, दरअसल आज शहडोल पुलिस लाइन से सड़क सुरक्षा सप्ताह की जागरूकता और आम लोगों को इसका संदेश देने के लिए बाइक रैली निकाली गई, जिसमें एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर इस बाइक रैली की अगुवाई कर रहे थे और वह इस दौरान सिंघम के रूप में नजर आए, शहडोल ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के इस बैच के समस्त पुलिसकर्मियों में सबसे फिट एवम अपनी अलग आवाज और अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले डीसी सागर का सिंघम रूप आज शहडोल शहर की जनता को देखने को मिला।
हालांकि शहडोल शहर की जनता उन्हें पूर्व में भी कई कार्यक्रमों में देख चुकी है, लेकिन आज जिस अंदाज से उन्होंने बुलेट हाथ में थाम कर रैली की अगुवाई की तो चारों तरफ से उनके लिए सैल्यूट के हाथ उठने लगे।