पटाखा के निर्माण,भंडारण और बिक्री को लेकर प्रशासन अलर्ट:- व्यस्तम इलाकों पर रखी जा रही विशेष नजर, रिहायशी इलाके में संचालित एक दुकान सील

पटाखा के निर्माण,भंडारण और बिक्री को लेकर प्रशासन अलर्ट:- व्यस्तम इलाकों पर रखी जा रही विशेष नजर, रिहायशी इलाके में संचालित एक दुकान सील
कटनी।। पटाखे के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री करने वालों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी. जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के संयुक्त आदेश से इस बाबत अधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय कर दी गयी है और प्रशासन सामान्य के अपने दायित्वों को अंजाम देने का निर्देश दिया गया है….SDM, नगर पुलिस अधीक्षक जिला अग्निशामन व थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रशासन सामान्य के तहत गहन जांच चालने व विस्फाेटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.दिये निर्देश में शहर से लेकर गांवों तक के व्यस्तम इलाकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. किसी भी सूरत में व्यस्तम इलाकों में पटाखों का भंडारण व बिक्री न हो,इसकी जांच करने पर जोर दिया है।
मध्यप्रदेश के हरदा सहित अन्य जगहों पर अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से सबक लेते हुए पटाखे की घटनाओं के बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने रिहायशी इलाके में संचालित नरेश गुप्ता की शंकर लाल एन्ड संस पटाखा दुकान को सील कर कार्यवाही की। एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को नगर निगम सीमा अंतर्गत धंतीबाई स्कूल के समीप BRC कार्यालय के पास शंकर लाल एन्ड संस नरेश गुप्ता की पटाखा दुकान और गोदामों की जांच के लिए निकले। इस दौरान दुकान की जांच में पाया गया कि यह शहरी क्षेत्र मे होने से भविष्य में नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। हलाकि शंकर लाल एन्ड संस पटाखा दुकान संचालक का कहना हैं कि दुकान रिहायसी इलाके से 15 मीटर दुरी पर हैं। इस दौरान संयुक्त दल ने शहर के बीच स्थित लाइसेंस धारी शंकरलाल के पटाखा दुकान में लाइसेंस, स्थल, भंडारण, क्रय विक्रय की जांच की. जों नवम्बर माह के बाद संधारित नहीं पाया गया उसकी जांच की गईं। वही दुकान मे क्षमता से कहीं अधिक पटाखे मिले और बहुत अनियमितता पाए जाने के कारण मौके पर दुकान को सील कर दिया गया है। इस दौरान SDM प्रदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा सहित प्रसासनिक एवं पुलिस बल आदि मौजूद थे।