मोदी नगर में प्रशासन का चला बुलडोजर@ड्रग-माफिया के विरुद्ध गई बड़ी कार्यवाही, शासकीय भूमि से हटाया कब्जा

शहडोल। जिला मुख्यालय के मोदी नगर के वार्ड नम्बर-15 स्थित ड्रग माफिया असद खान का मकान खसरा नम्बर 681, 682 के अंष भाग लगभग 9 डिस्मल (4136 वर्गफिट) में महलनुमा मकान को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी स्वयं खड़े होकर जे.सी.बी. के माध्यम से जमीदोज किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 02.50 करोड़ के लगभग आंकी गई है। इसी दौरान आने जाने रास्ता जो 10 फिट का निर्धारित था, जिसका अगल बगल के मकान मालिको ने लगभग 6 फिट पर अतिक्रमण किया था, जिसे हटाया गया।
इस कार्यवाही में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपु धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीड्ब्ल्यूडी डी.के. खरे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं अभयानदं शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित नगर पालिका का अमला उपस्थित थे।