अतिक्रमण कारियों पर चला प्रशासनिक बिल्डोजर, हटाई गई पचासों दुकाने शनिवार को नोटिस देने के बाद सोमवार को जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे तहसीलदार, रीठी बस स्टैंड पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
अतिक्रमण कारियों पर चला प्रशासनिक बिल्डोजर, हटाई गई पचासों दुकाने
शनिवार को नोटिस देने के बाद सोमवार को जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे तहसीलदार, रीठी बस स्टैंड पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कटनी/रीठी।। रीठी बस स्टैंड में पचास वर्ष पुराने अतिक्रमण कारियों पर प्रशासनिक बिल्डोजर चल गया। कार्रवाई मे लगभग पचास दुकानों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया। बताया गया कि शनिवार को रीठी तहसीलदार ने अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर बेजा कब्जा हटाने को कहा था, लेकिन दुकानदारों ने कब्जा नही हटाया तो सोमवार को सुबह 11 बजे रीठी तहसीलदार राजेश पांडे, हल्का पटवारी, रीठी थाना पुलिस के साथ जेसीबी मशीन लेकर बस स्टैंड परिसर पहुंचे और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पूरी दुकानें ध्वस्त करा दिया गया। तहसीलदार राजेश पांडे ने बताया कि 60 लोगो को नोटिस जारी कर बेजा कब्जा हटाने को कहा गया था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा। बताया जाता है कि रीठी मे एक साथ लगभग पचास दुकानो पर कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। अतिक्रमण हटाने के पीछे की वजह सर्वसुविधा युक्त बस स्टैंड के निर्माण कार्य होना बताया जा रहा है।