2 दिन के कोरोना कर्फू में मुस्तैद है सुबह से प्रशासनिक अमला

0

शहडोल। आज से जिले में 2 दिन का कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है जिला अंतर्गत समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शनिवार एवं रविवार कोरोना कर्फ्यू है इस अवधि में किसी भी व्यक्ति (मेडिकल व दुध को छोड़ कर)को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जहा शहर के तिराहे चौराहे सहित अन्य जगहों पर भी पुलिस कर्मी सुबह से ही तैनात हों गए हैं। वही पुलिस के वाहनों से लागतार लाक डाउन की सुचना के साथ बढ़ते संक्रमण को लेकर जरुरी हिदायते दी जा रही है। इन सब के बावजूद भी यदि लोग इमरजेंसी काम के अलावा घूमते नजर आ रहे हैं तो स्थानिय पुलिस इन्हें जुर्माने के साथ दोबारा गलती न करने के लिए कान पकड़ कर उठा बैठक करा कर समझाइश भी दे रही है।

थोड़ी सख्ती थोड़ी रियायत
शनिवार की सुबह से ही बढते संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए 2 दिन का संपूर्णण लाक डाउन जिला प्रशासन ने लगा रखा है वही शहर के मुख्य मार्ग गांधी चौक , बुढार चौक, जयस्तंभ चौक, न्यू बस स्टैंड, बाईपास रेलवे फाटक सहित अन्य जगहों पर पुलिस बल तैनात है। सुबह से ही गांधी चौक पर ही लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई किसी ने सब्जी के बहाने से तो किसी ने दूध के बहाने से तो किसी ने अस्पताल जानें की बात कही वहीं फिजूल व बगैर मतलब के घूमने वालों पर सख्ती से पेशाया गया और मेडिकल जांच व अन्य चिकित्सा सहित इमरजेंसी पर पूछतांछ कर जानें की रियायत भी दी गई है।

 

सभागार में बनी सहमति ,लिए निर्णय

बीते दिनों कलेक्टर डाक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की विराट सभागार में जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु जिला आपदा प्रबन्ध समिति की बैठक की । जिसमें शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लाक डाउन (कोरोना कर्फ्यू)रहेगा। मेडिकल की आवश्यकता वाले ही घर से बाहर निकले सकेंगे।वहीं साथ ही मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील लगातार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed