विशिष्ट आवासीय विद्यालयों के कक्षा-6 में प्रवेश परीक्षा 29 जनवरी को
गिरीश राठौर
अनूपपुर / मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा रविवार 29 जनवरी 2023 को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जिले के निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर, शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर, शा. कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़, शा.उ.मा.वि. माॅडल अनूपपुर, शा.उ.मा.वि. माॅडल जैतहरी, शा.उ.मा.वि. माॅडल कोतमा, शा.उ.मा.वि. माॅडल पुष्पराजगढ़, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा एवं शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. लखौरा पर होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय डेहरिया ने बताया है कि अभ्यर्थी 29 जनवरी तक अपना प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन छात्रों द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया गया है, ऐसे छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होवें। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री डेहरिया ने जिले के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।