हर घर स्वदेशी अपनाने से स्थानीय रोजगार को मिलेगी मजबूती
चंदन श्रीवास/नौरोजाबाद –स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौरोजाबाद जोहिला भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल तथा पूर्व महापौर कटनी शशांक श्रीवास्तव रहे। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग को अपनाने और स्थानीय व्यापारियों को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी ही देश की आत्मा है” और अगर हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे तो न केवल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी,बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि आज के दौर में विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता बढ़ने से छोटे व्यापारी और स्थानीय उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए स्वदेशी अपनाने का यह अभियान केवल आर्थिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है।
कार्यक्रम के पश्चात नौरोजाबाद के समस्त व्यापारियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में एस.ई.सी.एल. द्वारा अतिक्रमण के नाम पर बाजारपुरा मुख्य बाजार को हटाने के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापारियों ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि बाजारपुरा वर्षों से स्थानीय व्यापार का केंद्र रहा है और हजारों परिवारों की आजीविका इस बाजार से जुड़ी हुई है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस विषय को लेकर शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर माननीय कोयला मंत्री से तथा कोलकाता जाकर सी.आई.एल. के चेयरमैन से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधिमंडल इस मामले में समाधान की दिशा में वार्ता करेगा और बाजारपुरा बाजार को सुरक्षित रखने की मांग उठाएगा।
व्यापारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में बाजारपुरा बाजार को तोड़ने या हटाने नहीं दिया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो व्यापारी वर्ग एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति भी तैयार करेगा।
बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने भी व्यापारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने “स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ” का संकल्प लिया और स्थानीय उत्पादों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।इस मौके पर वातावरण उत्साह और एकजुटता से भर गया, जहां स्वदेशी के साथ-साथ स्थानीय हितों की रक्षा के लिए सभी ने एक स्वर में आ
वाज बुलंद की।