दीवार लेखन से दे रहे कोरोना वायरस से बचने की सलाह

अनूपपुर। जन अभियान परिषद जिले के ग्राम पंचायत रक्सा में कोरोना वालेटियर द्वारा वैक्सीनेशन लगवाने और मास्क पहनने के लिए दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मै भी कोरोना वालेटियर और किल कोरोना सर्वे 03 के तहत ग्राम पंचायत रक्सा के घरों के दिवालो पर नारे लिखे जा रहे है। दो गज की दूरी मास्क है बहुत जरूरी इस तरह से नारा लिखकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना वालेटियर , आशा कार्यकर्ता के द्वारा लेखन कार्य के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। कुरौना से बचाव संबंधी नारे दो गज की दूरी का रखो ध्यान, यही है कोरोना का समाधान जैसे नारे लिखकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि हमेशा मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करें, हाथों को सैनिटाइज करते रहे और बिना वजह घर से बाहर ना निकले।
दीवार लेखन और मास्क वितरण में ये रहे उपस्थित
रक्सा किल कोरोना सर्वे 03 के आंगनवाड़ी क्रमांक 02 की आशा कार्यकर्ता चंद्रवती सिंह, कोरोना वालेटियर लीडर संतोष कुमार केवट , पवन सिंह , राकेश जोगी की उपस्थिति रही।