कोरोना से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी
राकेश सिंह
शहडोल । स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों के लिए कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। नागरिकों से कहा गया है कि बुखार, सर्दी-खांसी, श्वांस लेने में परेशानी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं तो तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक पर डॉक्टर को दिखाएं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक हेल्थ हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क कर सकते है।
नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क न लगाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
दुकान से सामान खरीदने जाएं तो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं, 2 गज की दूरी बनाए रखें, भीड़ न लगाएं, सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें।
भोपाल सम्भाग के 4 जिलों रायसेन, सीहोर, विदिशा और राजगढ़ के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की गई है। इन केंद्रों पर एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं आमजन के लिए उपलब्ध होंगी।