करोडों रूपए डकारने के बाद मंत्रियों के शरण में पहुंचा राजा
करोडों रूपए डकारने के बाद मंत्रियों के शरण में पहुंचा राजा
दलाल राजा तिवारी को भाजपा ने नवाजा नगर मंडल उपाध्यक्ष का पद
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल और भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के नाम का लोगों को दे रहा धौस
कृषि योग्य भूमि को प्लाटिंग कर क्रय-विक्रय करने वाला दलाल राजा तिवारी सत्ताधारी दल के सक्रिय पदाधिकारी बने हुए है, जिले से लेकर भोपाल तक का सफर और छोटे से लेकर बडे कार्यक्रम में इनकी सहभागिता स्मरणीय रहती है। किसानों की जमीन बेचकर करोडपति बने राजा ने कई लोगों के लाखों रूपए डकार दिये, शिकायते बेअसर हो जाये, इसके लिए राजा ने मंत्रियों और भाजपा दिग्गज नेताओं के शरण में चरण वंदना कर रहे है।
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान भले ही प्रदेश में चल रहे माफियाराज को मिटाने व माफियाओं को जमीन में दफन कर के लिए कई बार लच्छेदार भाषण प्रस्तुत कर चुके हो, लेकिन हकीकत में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के संरक्षण में माफियाराज आज भी कायम है। नियमों के विपरीत जाकर राजस्व विभाग को अपनी दुकान बनाने वाला दलाल राजा तिवारी आज भी सत्ता के साये में लोगों का लाखों रूपए डकार रहा है, मंत्रियों से लेकर शंत्रियों तक सभी को पता है कि राजा अनूपपुर का सबसे बडा जमीन दलाल है, उसके बावजूद भी उसको पार्टी में संरक्षण देना तथा भाजपा जिला कार्यालय केक काटकर जन्मदिवस का जश्न मनाया जाता है, जहां सभी शामिल होते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उसकी उपस्थिति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं प्रश्न चिन्ह खडा करता है।
कोतवाली में 30 लाख की शिकायत
नगरपालिका के वार्ड नंबर-13 निवासी भूमि स्वामी बल्देव पाल ने 6 सितंबर 2023 को कोतवाली में शिकायत पत्र देने हुए बताया कि पुरानी बस्ती निवासी राजा तिवारी पिता सालिकराम तिवारी जो भूमि क्रय-विक्रय का कार्य करता है, मेरे पास आया और बोला कि अपनी जमीन मुझे बेच दीजिए, अच्छा पैसा दे दूंगा जिससे आपके परिवार की सभी समस्याएं समाप्त हो जायेगी। लालच देकर अपने गिरफ्त में लेते हुए दलाल राजा तिवारी ने आवेदक की भूमि ग्राम अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 13 में खसरा नंबर 1694 /3/ क रकबा 1.022 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 1694/3/ख का रकवा 0.160 हेक्टेयर कुल दो किता और कुल रकबा 1.182 हेक्टर का भूमि विक्रय इकरारनामा कराया गया, लेकिन जालसाज करते हुए खसरा नंबर 1697 रकवा 80 डिसमिल को भी विक्रय कर दिया गया। अनुबंधपत्र दिनांक 22/05/2021 को तहसील परिसर अनूपपुर में (1,80,000,00) एक करोड़ अस्सी लाख रुपए में भूमि विक्रय करने का स्टांप निष्पादन कर दिया गया और रजिस्ट्री होने के बाद मात्र एक करोड पचास लाख रूपए ही दिये बाकी 30 लाख रूपए देने से आना-कानी किया जा रहा है।
भूमि स्वामी को दिया 3 ब्लैंक चेक
जमीन की दलाली करने वाला राजा तिवारी ने बल्देव पाल के बार-बार अपनी बाकया राशि मांगने पर 10 जनवरी 2022 को 5-5 लाख रूपए के 3 ब्लैंक चेक दे दिये, तांकि विश्वास बनी रहे, वर्ष भर बीतने के बाद जब पैसे नही मिले तो चेक को खाते में लगाया गया, लेकिन वह बांउस हो गया। यह पहला मौका नही है जब राजा तिवारी ने किसी को ऐसे चेक प्रदान किये हो, अनेक ऐसे पीडित है जिनको चेक प्रदान कर उनका पैसा हडप लिया गया है, वर्तमान में 10 लाख तथा 7 लाख के दो चेक बांउस होने के बाद जिला सत्र न्यायालय दोनो पीडितों ने लगा दिया है, जिसकी सुनवाई चल रही है।
टुकड़ों में बेंचा जमीन
पीडि़त ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि राजा तिवारी भूमि को छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय करता गया और विक्रय पत्र का निष्पादन आवेदक से करता गया और पैसा आवेदक को भूमि विक्रय के अनुसार प्रदाय करता गया। आवेदक का अनुबंध कुल 1.182 हेक्टेयर का हुआ था किंतु उसने आवेदक की पूरी जमीन जो इस भूमि से लगी हुई थी उसकी पूरी प्लाटिंग कर विक्रय कर दिया जिसका खसरा नंबर 1697 रखवा 80 डिसमिल है। जब आवेदक ने पूरा पैसा जोड़ा तो आवेदक को पता चला की बड़ी चालाकी से राजा तिवारी द्वारा फ्रॉड करके मुझे रजिस्ट्री का निष्पादन कराया और पैसा नहीं दिया अनुबंध के अनुसार 30 लाख रुपए राजा तिवारी के द्वारा मुझे नहीं दिया गया। जबकि उक्त जमीन का इकरारनामा राजा तिवारी द्वारा स्वयं अपने नाम कराया गया और विक्रीनामा दूसरे के नाम टुकडों में करा दिया गया। यह पहली दफा नही है, जहां इसके द्वारा ऐसा कृत्य किया गया हो, इसके पूर्व में भी कई भूमि स्वामियों के साथ व निवेशकर्ता साथियों के साथ भी छल करते हुए उनके पैसे हडप लिया।
प्रतिष्ठित लोगों के बीच हुआ था समझौता
बल्देव पाल ने बताया कि भूमि विक्रय के बाद शेष राशि 30 लाख रूपए दलाल राजा तिवारी के द्वारा नही दिया जा रहा था तो उसने उक्त विषय को लेकर नगर के प्रतिष्ठित लोगों के बीच पंचायत बुलवाया था। जहां 4 माह के भीतर शेष राशि देने का समझौता हुआ था, किंतु आज तक पैसा नही दिया गया, जिसके बाद मेरे द्वारा कोतवाली में शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है। यही नही दलाली के आड में दूसरे की संपत्ति हडपना इसका रोजाना का कार्य बना हुआ है, पीडित व्यक्तियों के द्वारा जब इससे अपना हक व पैसा मांग जाता है तो नेतागिरी करते हुए खाद्य मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी का धौस बताकर पीडितों को झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी देता है और पूर्व में ऐसा कर भी चुका है, तांकि उसको पैसा वापस न करना पडे, वहीं कुछ लोगों के द्वारा अपने हक के लिए तहसील जैसे प्रांगण में राजा के साथ मारपीट भी किया गया है, उसके बावजूद भी सुधरने का नाम नही ले रहा है।
इनका कहना है
यह बात आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है, भाजपा गरीबो का कल्याण करने वाली पार्टी है, अगर राजा तिवारी पद का दुरूपयोग कर इस तरह का कार्य किया है तो उसे पार्टी में रहने का कोई अधिकार नही है।
रामदास पुरी, जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर
************************
मै जिलाध्यक्ष को बोलता हूं, अगर पार्टी में ऐसे लोग है तो उन्हे तत्काल बाहर का रास्ता दिखाया जाये।
हितेश वाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश
******************
मैने जितनी भूमि विक्रय किया है, उसका पैसा दे दिया गया है, शेष भूमि विक्रय के बाद पैसा दिया जायेगा।
राजा तिवारी (जमीन दलाल)
भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष अनूपपुर