बुढार। रेलवे स्टेशन में आज सुबह यात्री ट्रेन से उस्मान नामक युवक की कटकर मौत होने की खबर है घटना आज सुबह की बताई गई है मृतक रायपुर का निवासी बताया गया है तथा उसके कुछ रिश्तेदार बुढार स्टेशन के समीप धनपुरी के रहने वाले हैं सूचना मिलने के बाद उसके परिजन स्टेशन पहुंच गए इसी दौरान रेलवे पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा समय पर न किए जाने के कारण शव कई घंटे से रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा हुआ है इस दौरान पहले से ट्रेन से कटने से कारण छत विक्षत शव के ऊपर से कुछ और ट्रेन गुजर गई जिसको लेकर मृतक के परिजन और अन्य काफी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं बुढार रेलवे स्टेशन में भारी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं खबर है कि लोग इस बात को लेकर नाराज हैं कि उस्मान की मौत के बाद समय पर पुलिस नहीं पहुंची और शव का पंचनामा करके उसे किनारे नहीं किया गया जिस कारण बाद में जो ट्रेन गुजरी उस शव और छत विक्षत हो गया बहरहाल रेलवे प्रबंधन पूरे मामले को शांत करने में लगा हुआ है वहीं लोगों का गुस्सा भी पूरे उफान पर है।