सीवरेज कार्य से क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर महापौर ने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु दिये निर्देश दुर्घटना संभावित क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए रेस्टोरेशन कार्य तेजी से करें- महापौर

0

सीवरेज कार्य से क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर महापौर ने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु दिये निर्देश
दुर्घटना संभावित क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए रेस्टोरेशन कार्य तेजी से करें- महापौर
कटनी। महापौर आम नागरिकों की परेशानी को देखते हुए वार्ड क्रमांक 1 बाल गंगाधर तिलक वार्ड मल्टी के सामने गली नंबर 6 में सीवरेज कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करने सुबह 7 बजे पहुँची शहर में सीवरेज कार्य से विभिन्न सड़कें क्षतिग्रस्त होने से सभी वार्ड के नागरिकों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिन स्थानों में सीवर लाइन डाली जा चुकी है वहाँ पर रेस्टोरेशन कार्य को तेज़ी से करने हेतु कंपनी को निर्देशित किया गया है एवं दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सीवरेज कंपनी एवं क्षेत्रीय उपयंत्री को डस्ट डाल कर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। महापौर सूरी द्वारा नागरिकों से बात कर सीवर कार्य के महत्व को समझाते हुए कहा कि शासन की योजनांतर्गत प्रत्येक वार्ड में सीवर लाइन डाली गई है एवं कुछ स्थानों में डाली जा रही है आमजन को सीवर कार्य के दौरान कुछ समय के लिए असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आगामी सीवर प्रणाली से होने वाले लाभों से हमारे शहर की गंदगी खत्म हो जाएगी एवं गंदगी के कारण बीमारियों से निजात मिलेगी शहर साफ सुथरा स्वच्छ बनेगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा महापौर सूरी से विकास कार्य की मांग करते हुए अपनी अन्य समस्याओं से अवगत कराया. जैसे नाली सफ़ाई, लाइट खंभे, अव्यवस्थित बिजली की तारें इत्यादि जिस पर पर महापौर द्वारा तत्काल जेसीबी द्वारा साफ़-सफ़ाई कराने,मिट्टी हटाने एवं ख़राब स्ट्रीट लाइट के सुधार कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। महापौर सूरी द्वारा सभी को समझाते हुए कहा कि विकास कार्य एक पूरी प्रकिया के तहत कराये जाते है,नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न स्थानों में विभिन्न कार्य कराए जा रहे है,बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 1 में भी अन्य गलियों में कुछ कार्य कराये जा चुके है एवं आगामी वर्षों में भी कराये जाएँगे आपकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए मैं निरंतर प्रयासरत रहूँगी,आप सभी से धैर्य रखते हुए सहयोग की अपील है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव,एमआईसी सदस्य, डॉक्टर रमेश सोनी, शिबू साहू जयनारायण निषाद,उपयंत्री अश्वनी पांडेय सहित वार्ड के अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed