भूमि का सीमांकन नाप करा कर यह दर्शित हो जावेगा कि शासकीय भूमि का रकवा कितना है़ कें संबंद्ध में उचित करवाई करने नगर निगम आयुक्त कों सौंपा ज्ञापन
भूमि का सीमांकन नाप करा कर यह दर्शित हो जावेगा कि शासकीय भूमि का रकवा कितना है़ कें संबंद्ध में उचित करवाई करने नगर निगम आयुक्त कों सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ शासकीय भूमि में किये जा रहे कब्जे की सूचना एवं उसे रोके जाने एवं उक्त भूमि का सीमाकन एवं नाप करने वार्ड के प्रार्थी वार्डवासी आदिवासी मोहल्ला पं यह कि ग्राम खिरहनी नंब 407 प.हनं . 41/44 रा.नि.म , मुड़वारा -1 तहसील व जिला कटनी स्थित भूमि खसरा नं . 671 रकवा 0.708 हेवभूमि शासकीय राजस्व अभिलेखों में दर्ज है जिसको लेकर अमन कुमार खटीक नगर प्रभारी भाजपा आई.टी.सेल नें नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकड़ कों एक ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है़ ॥ इस संबंद्ध में जानकारी कें अनुसार उपरोक्त भूमि दुर्गा चौक पीपल के पेड़ के पास जिला कटनी म.प्र में है़ ! यह कि उपरोक्त भूमि में पूर्व से कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है एवं वर्तमान में भी अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है, लेकिन वे अपनी दंबगई के कारण कब्जा कर रहे है । उपरोक्त भूमि का सीमांकन नाप करा कर यह दर्शित हो जावेगा कि शासकीय भूमि का रकवा कितना है । अतः महोदय जी से निवेदन है कि उपरोक्त अतिक्रमणधारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुये मOप्रO शासन के नवीन वर्तमान नियमानुसार जुर्मान की कार्यवाही करते हुये उक्त शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाए करने कों लेकर एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त कों सौंपा गया जिस पर उचित करवाई करने कें निर्देश दिए गए !