भगवान गणेश जी की महाआरती कर एसपी अभिनय विश्वकर्मा, सीएसपी नेहा पच्चीसिया व थाना प्रभारी अजय सिंह ने मांगा नगरवासियों के लिए अमन-चैन और अपराध मुक्त वातावरण का आशीर्वाद

0

भगवान गणेश जी की महाआरती कर एसपी अभिनय विश्वकर्मा, सीएसपी नेहा पच्चीसिया व थाना प्रभारी अजय सिंह ने मांगा नगरवासियों के लिए अमन-चैन और अपराध मुक्त वातावरण का आशीर्वाद
कटनी।। शहर में अमन-चैन और अपराध मुक्त वातावरण की कामना के साथ जिला पुलिस प्रशासन ने धार्मिक और सामाजिक जुड़ाव की मिसाल पेश की। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एवं कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह सिविल लाइन स्थित भगवान गणेश जी की महाआरती में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अधिकारियों ने नगरवासियों की खुशहाली और शांति-व्यवस्था के लिए विशेष प्रार्थना की। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व नागरिकों की सुरक्षा है, अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम करना हमारी प्राथमिकता है।


सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च, गश्त और निगरानी को और सघन किया गया है। वहीं थाना प्रभारी अजय सिंह ने नागरिकों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सहयोग करें।


जिले में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण कायम करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने धार्मिक और सामाजिक जुड़ाव की एक अनूठी मिसाल पेश की। गुरुवार की शाम सिविल लाइन स्थित भगवान गणेश जी की भव्य महाआरती में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया एवं कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

पुलिस अधिकारियों ने महाआरती में शामिल होकर नगरवासियों की खुशहाली, शांति और अपराध मुक्त वातावरण के लिए विशेष प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने भी पुलिस प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और इसे पुलिस एवं समाज के बीच संवेदनशील जुड़ाव का प्रतीक बताया।
अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य नागरिकों की सुरक्षा है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराधियों में पुलिस का भय और आमजन में विश्वास कायम करना ही उनकी प्राथमिकता है। साथ ही भरोसा दिलाया कि आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी और किसी भी परिस्थिति में नागरिकों को असुरक्षित महसूस नहीं होने दिया जाएगा।
त्योहारों पर पुख्ता इंतज़ाम
नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने जानकारी दी कि त्योहारों को देखते हुए फ्लैग मार्च, गश्त और निगरानी को और अधिक सघन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह ने नगरवासियों से अपील की कि वे त्योहारों के दौरान पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा “पुलिस तभी सशक्त है, जब नागरिक उसके साथ खड़े हों।” इस पहल ने न केवल लोगों के बीच पुलिस की संवेदनशील और सजग छवि को मजबूत किया बल्कि नागरिकों के दिलों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल भी कायम किया। महाआरती में शामिल नागरिक भावुक होकर पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed