बैराज पहुंचकर निगमायुक्त नें लिया जलस्तर का जायजा। भविष्य की जलापूर्ति हेतु दिये आवश्यक निर्देश।
बैराज पहुंचकर निगमायुक्त नें लिया जलस्तर का जायजा। भविष्य की जलापूर्ति हेतु दिये आवश्यक निर्देश।
कटनी – पेयजल की पर्याप्तता एवं आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय विभाग शैलेश जायसवाल एवं निगम के अन्य अधिकारियों के साथ अमकुही स्थित बैराज पहुंचकर पेयजल की स्थित का जायजा लिया। बैराज के निरीक्षण के दौरान कटनी नदी के जलस्तर को देखते हुए भविष्य में पेयजल संकट का सामना न करना पडे इस हेतु पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी अभी से ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किये जानें सहित आवश्यक कारगार उपाय किये जानें के निर्देश प्रदान किये गए। फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान फिल्टर प्लांट से निकलनें वाले वेस्ट वाटर को रीयूज किये जानें की बात कही गई। निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा मदन मोहन चैबे वार्ड स्थित चैबे खदान का निरीक्षण किया जाकर पेयजल संकट की स्थिति में खदानों से पानी लिये जानें हेतु खदानों के पास मोटरपंप स्थापित किये जानें के लिए चेंबर आदि की व्यवस्था किये जानें के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, मृदुल श्रीवास्तव, सुपरवाईजर मुरलीधर देववंशी सहित निगम की जल प्रदाय शाखा के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।