सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी जानकारी के बाद पुलिस द्वारा प्रतिदिन की जा रही है सघन रात्रि गश्त

0

सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी जानकारी के बाद पुलिस द्वारा प्रतिदिन की जा रही है सघन रात्रि गश्त
कटनी।। हाल ही में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स एवं अन्य माध्यमों पर जिले में लूटपाट एवं चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने संबंधी भ्रामक एवं फर्जी समाचार प्रसारित किए गए। पुलिस ने इन अफवाहों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिले में प्रतिदिन रात्रिकालीन गश्त को और अधिक सघन एवं प्रभावी बनाया है, जिससे नागरिकों को सुरक्षित वातावरण का भरोसा दिलाया जा सके। पुलिस ने प्रमुख कार्रवाई करतें हुए थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा मुख्य मार्गों, बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर निरंतर पेट्रोलिंग। संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम, पूछताछ एवं आवश्यकतानुसार सख़्त हिदायतें। व्यक्तियों की गहन चेकिंग एवं आमजन से संवाद स्थापित कर अफवाहों से सतर्क रहने की अपील। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 7587615946, डायल 112 अथवा नज़दीकी थाने को देने का आग्रह किया। कटनी पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक समाचार पर विश्वास न करें।,किसी भी संदिग्ध स्थिति में भीड़ द्वारा स्वयं की न्याय प्रणाली अपनाने से बचें और तुरंत पुलिस को सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाएं। पुलिस शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः सजग एवं सक्रिय है।,आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed