8 पार्षदों के समर्थन के बाद वार्ड नंबर चार या पांच में बनेगा नया भवन

0

सत्य की जीत हुई और असत्य हुआ पराजित : साहनी

अनूपपुर । जिले की नवगठित नगर परिषद बरगवां – अमलाई के नए भवन को लेकर चल रहे विवाद में अब विराम लगता नजर आ रहा है, अधिवक्ता अरविंद साहनी इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व के दिनों में 21 जुलाई को नगर परिषद में कुछ पार्षदों को बिना जानकारी दिए बैठक का आयोजन किया गया था और उसमें हाथ उठाकर भवन के निर्माण की सहमति अध्यक्ष और अन्य ने करवा ली।

जिस स्थान पर भवन का निर्माण करना तय किया गया था, वह देवहरा से लगभग 8 किलोमीटर दूर शहडोल जिले की सीमा पर बनना था, वार्ड नंबर 3 में भवन निर्माण की स्वीकृति और उसे सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए परिषद के द्वारा वायरल किया गया था, जिसके बाद इस बात को लेकर काफी विरोध होने लगा कि भवन का निर्माण वार्ड नंबर चार या पांच में उस स्थान पर होना चाहिए जिसे पूर्व में कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने तथा पूर्व एसडीएम के अलावा पूर्व सीएमओ और अन्य पार्षदों तथा शहर की जनता ने मिलकर तय किया था।इस संदर्भ में बीते दिनों वार्ड के पार्षद जिसमें वार्ड नंबर 6, 7, 8, 9 के अलावा देवहरा क्षेत्र के 3 वार्डो के पार्षदों ने कुल मिलाकर 7 पार्षदों ने कलेक्टर अनूपपुर के अलावा कमिश्नर शहडोल, नगरी निकाय आयुक्त भोपाल और संयुक्त संचालक कार्यालय रीवा को ज्ञापन सौंपा था।इस पूरे मामले के बाद नगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, क्षेत्र में पहली बार बैनर और पोस्टर नजर आने लगे, जिसमें ग्रामीणों ने googal का लिंक जारी करके भवन निर्माण के चयन पर सहमति मांगी।वहीं रेलवे स्टेशन के पास के वार्ड नंबर 4 के सैकड़ों नागरिकों ने इस संदर्भ में वार्ड की पार्षद श्रीमती रंजना सोनी से मिलकर चर्चा की और श्रीमती रंजना सोनी की अगुवाई में एक पत्र कलेक्टर को सौंपा जाएगा, जिसमें पूर्व के प्रस्ताव को निरस्त कर 8 पार्षदों के साथ वार्ड नंबर चार या पांच में नए भवन निर्माण पर स्वीकृति देने की बातें सामने आई हैं, इसमें वार्ड नंबर 4 की पार्षद श्रीमती रंजना सोनी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 4-5 में कहीं भी भवन निर्माण स्वीकृति और वार्ड नंबर 3 में भवन निर्माण की प्रक्रिया को खारिज करने की मांग की है, इसके बाद यह भी बात सामने आ रही है कि वार्ड नंबर 5 के पार्षद दीपू कोल भी स्थानीय नागरिकों की मांग के बाद वार्ड नंबर 3 में भवन निर्माण को लेकर असहमति दर्ज कराना का मन बना लिया है, इधर कांग्रेस से भाजपा में आए राजकुमार तिवारी और उसके दो पार्षदों का देवहरा में काल्पनिक उपकार्यालय बनाने का सपना भी अखंडित नजर होता आ रहा है, क्योंकि 8 पार्षद ने भवन को वार्ड नंबर 4 या 5 में बनाने पर सहमति जता चुके हैं, सभी ने अपने लेटर हेड में अपनी सहमति और वीडियो में बयान दे दिए हैं, जिसके बाद यह बातें तय होती नजर आ रही है कि नए भवन का निर्माण वार्ड नंबर 4-5 में शासन कैबिनेट मंत्री के निर्देशन में संपन्न होगा, यदि यह हो जाता है तो पूर्व में जो प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें तीन नंबर में भवन निर्माण और उप कार्यालय में बनाने की सहमति हुई थी,वह भी शून्य हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed