800 व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के विरूद्ध 858 जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर लाभांवित

0

भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना में 9 हजार 417 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वर्तमान वित्त वर्ष में 1638 ईकाइयों को 53 करोड़ 22 लाख 60 हजार रूपये मार्जिन मनी वितरित करने के लक्ष्य की प्राप्ति में ठोस कार्यवाही की। दिसंबर 2023 के अंत तक 1070 इकाइयों को 33 करोड़ 99 लाख 24 हजार रूपये की मार्जिन मनी बैंकों के माध्यम से वितरित कर दी गई। कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को चालू वित्त वर्ष में 800 व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के विरूद्ध 858 जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर लाभांवित किया गया। साथ ही प्रदेश के कई प्रतिभाशाली शिल्पकारों, बुनकरों एवं कारीगरों को बुनियादी और आधुनिक व अग्रिम कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया गया है। कौशल विकास योजना में राज्य के बाहर प्रशिक्षण प्रावधान के अंतर्गत विभाग ने 38 हितग्राहियों को एम. गिरी प्रशिक्षण संस्थान, वर्धा (महाराष्ट्र) भेजकर विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश में खादी व ग्रामोद्योग के उत्पादों की मार्केटिंग व विक्रय के लिये प्रदेश के नर्मदापुरम, शहडोल, मुरैना एवं सागर में नये विक्रय एम्पोरियम प्रारंभ किये गये। कबीरा, खादी, विन्ध्यावैली, मृगनयनी ब्रांड के उत्पादों के एक ही स्थान पर विक्रय हेतु भोपाल के जवाहर चैक एवं एम.पी. नगर में संयुक्त शो-रूम प्रारंभ किया गया है। खादी उत्पादन केन्द्र, ग्वालियर एवं पोली वस्त्र उत्पादन केन्द्र, उज्जैन के लिये नये कार्यशाला भवन प्रारंभ किये गये। इसके अलावा भारत सरकार की एक स्टेशन-एक उत्पाद योजनांतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे जोन, जबलपुर के अधीन बीना, विदिशा, गंजबासौदा, हरदा, भोपाल जंक्शन एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में कुटीर एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का निरंतर विक्रय किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed