राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की जिला इकाई कटनी का अभिकर्ता मिलन समारोह संपन्न,22सूत्रीय मांगों पर की गईं विस्तृत चर्चा
राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की जिला इकाई कटनी का अभिकर्ता मिलन समारोह संपन्न,22सूत्रीय मांगों पर की गईं विस्तृत चर्चा
कटनी।। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत की जिला इकाई कटनी के द्वारा अभिकर्ता मिलन समारोह का आयोजन द्वारका सिटी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार मिश्रा गोरखपुर से शामिल हुए। उनके साथ मध्यप्रदेश से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा नीमच से एवं प्रदेश महासचिव रविन्द्र अग्रवाल सतना कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम मे कटनी से लगभग 250 लोग एवं 8 जिलों से 30 लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई सभी अभीकर्ता हितों के विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें अभीकर्ताओं ने राष्ट्रीय महा सचिव से माँग की हमें भारत वर्ष मे कहीं भी काम करने की अनुमति सरकार को देना चाहिए। अभिकर्ताओं की प्रमुख मुख्य मांगे अभिकर्ताओं व कमीशन 1 दिसम्बर 2011 से पूर्व की भांति किया जाए ,महिला प्रधान अभिकर्ता को 5 प्रतिशत कमीशन दिया जाय।
एजेन्सी के नवीनीकरण के समय प्रत्येक तीन वर्ष में होने वाले पुलिस सत्यापन को बंद किया जाय,P.LI सुकन्या समृद्धि योजना तथा महिला सम्मानजना एवं पीपीएफ सीनियर सिटीजन योजनाओं में भी अभिकर्ताओं के माध्यम से निवेश करने की सुविधा दी जाये, महिला अभिकर्ताओं की DOP पोर्टल के माध्यम से आरडी लाट जमा करने की सुविधा प्रदान किया जाय। तत्काल एक नयी कमेटी का गहन किया जाये जिसमें हमारे संगठन का भी प्रतिनिधित्व हो और 40 वर्ष पुराने एजेंसी सिस्टम की समीक्षा कर इसमें समय के हिसाब से परिवर्तन किया जाय सहित 22 सूत्रीय मांगों
पर चर्चा की गईं।