त्योहारों से पहले रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की बड़ी कार्रवाई, दमोह के युवक से 5 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद
शहडोल। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहडोल रेलवे स्टेशन पर आज बड़ी कार्रवाई की गई। जीआरपी थाना प्रभारी उनि आर.एम. झारिया एवं उनकी टीम ने एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ा, जिसके पास से 5 किलो 80 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 1 हजार 800 बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री भावना मरावी एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी अंकिता सुल्या के निर्देशन में रेलवे क्षेत्र में यात्रियों के साथ हो रही चोरी एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना जीआरपी शहडोल एवं आरपीएफ सीआईबी अनूपपुर की संयुक्त टीम द्वारा शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 बुढ़ार छोर पर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबराकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम लीलेश नामदेव पिता सालिगराम नामदेव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रनेह, वार्ड क्रमांक-5, थाना रनेह, जिला दमोह बताया। उसके पास रखे काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें भूरे रंग के सेलोटेप से लिपटे पैकेट मिले, जिन्हें खोलने पर गांजा पाया गया। आरोपी मादक पदार्थ के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष गांजा को जब्त कर लिया। बरामद मादक पदार्थ का वजन 5 किलो 80 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नीमसार तोमर, आरक्षक कमलेश साकेत, आरक्षक जलमान शाह धुर्वे एवं आरपीएफ सीआईबी अनूपपुर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जीआरपी थाना प्रभारी आर.एम. झारिया ने बताया कि त्योहारों के दौरान रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है, और ऐसे अभियानों के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।