भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अज्जू, नवीन में हर्ष
एशिया कप में युवाओं को निशाना बना रही सट्टोरियों की तिकड़ी
शहडोल। एशिया कप के शुरू होते ही क्रिकेट की खुमारी लोगों के सिर चढ़ बोल रही है, आज भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मैच में 3 बजे से जहां दर्शक टेलीविजन स्क्रीन से इस रोमांचक खेल को देखने पूरी तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस खेल पर सट्टा बाज़ार में खुलेआम दांव लगाने की तैयारी अपने शबाब पर है, हालाकि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक है या नहीं यह तो वर्दीधारी ही जाने। अज्जू, नवीन और हरीश नामसटोरिये एशिया कप से लाखों की नगदी वसूलने की तैयारी कर चुके हैं। बीते मैचों में भी इस तिकड़ी ने जमकर दांव लगवाये थे, इस तिकड़ी के सामनेे पुलिस का सारा सिस्टम अनजान रहा, एशिया कप की आड़ में करोड़ों के काले कारोबार में इस बार पुलिस से कई घर आगे सटोरिये चल रहे हैं। कारोबार के लिये सट्टेबाजों ने इस बार नए लोगों को लुभाने ओर कारोबार को व्यापक बनाने के लिये चाय, पान के टपरों पर कुछ लोगों के माध्यम से अपना प्रचार कर रहे हैं।
तिकड़ी का खेल
क्रिकेट सट्टे खिलाने वाली तिकड़ी अज्जू, नवीन और हर्ष यूआरएल से इस पूरे कारोबार को अंजाम दे रहे है, चर्चा है कि वाहनों में ठीहे बदल-बदल कर पूरे कारोबार को अंजाम देने की जुगत भिड़ाई गई है,खबर यह भी है कि शहर के बाहर कमरा किराये पर लेकर एशिया कप खिलवाया जायेगा, हालाकि आज 3 बजे से लाखों का दांव भारत-पाकिस्तान के मैच पर लगने की चर्चा है, तिकड़ी ने युवाओं सहित पूंजीपतियों को निशाना बनाया हुआ है, सट्टे के शौकीनों के अगर फोन की कुण्डली खंगाली जाये तो, तिकड़ी के इस कारोबार का खुलासा हो सकता है।
नये-नये खातों में होगा लेन-देन
सटोरियों की विश्नसनीयता पर आईडी दी जाती है और नये सटोरियों से एडवांस राशि लेकर आईडी दी जाती है, वेबसाइट पुराने सटोरियों को आईडी देती हैं और इन आईडी पर एशिया कप के मैच शुरू होते हुए सट्टा लगाए जाने का काम शुरू हो जाता है, जब किसी मैच में नुकसान होने लगता है, तो कई बार वेबसाइट को बंद कर सट्टा कारोबार बंद हो जाता है। इस बार लेन-देन के लिए कई युवाओं को भी निशाना बनाया गया है, चर्चा है कि संभागीय मुख्यालय सहित कस्बाई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित बैंकों में खाते खोले गये हैं, जिनमें लाखों का ट्रांजेक्शन एशिया कप के दौरान होगा, पुलिस को बैकों में खासकर भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान यह नजर बनानी होगी कि हालही के दिनों में खुले खातों में पैसा कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है, सूत्र बताते हैं कि कुछ पैसों का लालच में युवाओं ने अपने एकाउंट इन सट्टोरियों को दिया हुआ है, तिकड़ी ने एटीएम सहित इनके खातों के फोन पे- गुगल पे सहित अन्य तरीकों से पैसा इधर-उधर करने के लिए पूरी योजना बना रखी है। जागरूक लोगों ने कप्तान से अपील की है कि क्रिकेट सट्टे पर नकेल कसी जाये।