भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिये निकली अक्षत कलश यात्रा

0

जयसिंहनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विधि विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे, जिसे लेकर ट्रस्ट की ओर से दिन-रात काम किया जा रहा है। भगवान राम की मूर्ति से लेकर तमाम तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं, वहीं राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है, जिसके उपरांत लगभग सम्पूर्ण भारत के गांव-गांव में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव स्थानीय स्तर पर पूरे धूमधाम से मनाया जाए, इस हेतु विभिन्न संगठनों के माध्यम से कलश यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लोगों को स्थानीय स्तर पर आमंत्रित किया जायेगा और 22 जनवरी को एक साथ लाईव प्रसारण के माध्यम से प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जा सके, ऐसी योजना तैयार की जा रही है। अयोध्या में होने जा रहे दिव्य अनुष्ठान के उपलक्ष्य में 07 जनवरी को खंड जयसिंहनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति में नगर वासियों ने पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित होकर भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को महोत्सव के रूप में मनाने का अक्षत वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक राजेंद्र शर्मा, खंड कार्यवाह अनिल केसरवानी, सह खंड कार्यवाह शिवकुमार तिवारी, खंड शारीरिक प्रमुख देवेंद्र गुप्ता, खंड व्यवस्था प्रमुख रमाकांत गुप्ता, सह खंड कार्यवाह अनुराज मिश्रा, ग्राम विकास प्रमुख लोकेश मिश्रा, राजेश द्विवेदी, जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी आरती गुप्ता सहित विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, स्थानीय व्यापारी संघ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed