राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर अखिल भारतीय उपभोक्ता संस्थान संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन , अतिथियों ने दी अधिकाराें की जानकारी दी
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर अखिल भारतीय उपभोक्ता संस्थान संगठन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन , अतिथियों ने दी अधिकाराें की जानकारी दी
कटनी ॥ साधुराम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के तत्वाधान में शासन के सहयोग से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं को निशुल्क न्याय प्रक्रिया व उनके अधिकारों , उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत का निस्तारण , उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानो के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम में उपभोक्ता फोरम के माननीय न्यायाधीश महोदय सोनकर साहब, अतिरिक्त जिला जज एवं सचिव जिला एवं सत्र न्यायालय एवं प्रधान न्यायाधीश महोदया श्रीमती चतुर्वेदी मैडम जी की उपस्थिति रहे । उपभोक्तागणों को उनके अधिकारों से सरल और सुलभ तरीके से अवगत कराया । साथ ही यह भी बताया , कि अब उपभोक्ता शिकायतकर्ता अब स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है । साथ ही यह भी अवगत कराया कि उपभोक्ता , खरीदारी करते समय मुख्यतः किन – किन बातों का ध्यान रखे जैसे किसी भी वस्तु को क्रय करने से पूर्व अच्छी तरह कंपनी , ब्रांड , वारंटी , गारंटी तथा कीमत जान लें , विक्रेता या सर्विस प्रोवाइडर को जितना पैसा चुकाएं उसका बिल अवश्य लें , यह उपभोक्ता का अधिकार भी है । वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के हित में व्यापक जानकारी दी गई।बाजार में मिलावट का कारोबार हो या फिर अवैध भंडारण का या घटतौली सहित अन्य भ्रष्टाचार। उपभोक्ताओं की जागरूकता व सक्रियता इन सब पर रोक लगा सकती है। जागरूक उपभोक्ता संबंधित अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई कराने में भी सहयोग कर सकते हैं। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को इसी तरह से जागरूक किया गया। आयोजित जन जागरूकता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में समाज में आने वाली विभिन्न समस्याओं व उसके निराकरण के उपायों पर जानकारी दी गई ।