अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद का पुतला फूंका: राणा सांगा पर विवादित बयान का विरोध, राष्ट्रद्रोह का मामला पंजीबद्ध कर संसद सदस्यता रद्द करने की मांग
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सपा सांसद का पुतला फूंका: राणा सांगा पर विवादित बयान का विरोध, राष्ट्रद्रोह का मामला पंजीबद्ध कर संसद सदस्यता रद्द करने की मांग
कटनी।। कोतवाली थाना तिराहे में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई कटनी ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के विरोध मे प्रदर्शन कर कचहरी चौराहे पर पुतला दहन किया। सांसद ने लोकसभा में मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था। जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि महापुरुषों पर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। उन्होंने सांसद की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई कटनी के पदाधिकारियों सहित सदस्यों के द्वारा राणा सांगा के सम्मान में नारे लगाए और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला इकाई कटनी ने सुभाष चौक पर भैंस के ऊपर राज्यसभा सांसद ” सुमन लाल” का पुतला लगाकर सुभाष चौक से कोतवाली थाना तिराहा तक घुमाया और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए महामहीम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम एक पत्र सौंपा। सौंपे गए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया हैं क़ि कार्यवाही ना किए जाने की स्थिति मे भारतवर्ष का संपूर्ण क्षत्रीय राजपूत एवं सनातनी समाज संसद का घेराव करेगा।