अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, बिलासपुर ने जीता खिताब
रोमांचक फाइनल में नागपुर को 19 रनों से हराया, नौ दिनों तक चला क्रिकेट महाकुंभशहडोल। जिले केवबुढार स्थित स्व. कुशाभाऊ ठाकरे खेल मैदान में आयोजित अखिल भारतीय स्तर के विधायक गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐतिहासिक समापन 21 जनवरी 2026 को हर्षोल्लास के साथ हुआ। नौ दिनों तक चले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आई 10 शीर्ष टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के प्रत्येक मुकाबले में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे यह प्रतियोगिता लंबे समय तक खेलप्रेमियों की स्मृतियों में बनी रहेगी।

फाइनल मुकाबले में बिलासपुर का दबदबा
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रेलवे बिलासपुर और नागपुर की टीमों के बीच खेला गया। नागपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। बिलासपुर की ओर से नयन राजकुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि पवन और इरफान ने 27-27 रनों का योगदान दिया।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर टीम को सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दिलाई। नागपुर की ओर से राठी ने 38 रन और अमित यादव ने 31 रन बनाए, लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होते ही पूरी टीम दबाव में आ गई। मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके और नागपुर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इस तरह बिलासपुर ने यह रोमांचक फाइनल मुकाबला 19 रनों से जीतकर विधायक गोल्ड कप पर कब्जा जमाया।
फाइनल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिलासपुर के विक्रांत सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। उन्हें बुढार नगर परिषद के युवा पार्षद हर्ष पाठक द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

मैच संचालन में निभाई अहम भूमिका
फाइनल मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अंपायर आनंद त्रिपाठी और हेमंत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्कोरिंग का दायित्व मोहम्मद याहया एवं राहुल दुबे ने संभाला, जबकि पूरे मैच के दौरान कमेंट्री का जिम्मा कलाम मोहम्मद, अजय द्विवेदी एवं सुधीर शर्मा ने निभाया।

अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा आयोजन का गौरव
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अमिता चपरा (अध्यक्ष, जिला भाजपा शहडोल) ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री वैभव विक्रम सिंह, अमित मिश्रा, जगन्नाथ शर्मा, घनश्याम जायसवाल, जयकांत मिश्रा सहित अन्य गणमान्यजन शामिल रहे। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। अध्यक्षता कर रहीं अमिता चपरा ने खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है।
टूर्नामेंट के संयोजक एवं स्थानीय विधायक जयसिंह मरावी ने सफल आयोजन के लिए फ्रेंड्स क्लब बुढार, स्थानीय नागरिकों और खेलप्रेमियों का आभार व्यक्त किया। वहीं फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष कैलाश विशनानी ने आयोजन की सफलता का श्रेय क्लब के सभी सदस्यों को दिया।

वरिष्ठ खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
फाइनल मैच के दौरान फ्रेंड्स क्लब द्वारा अपने समय के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित वरिष्ठ खिलाड़ियों में गुरचरण सिंह चंटी (मनेंद्रगढ़), सज्जन खान (बुढार), अमरजीत सिंह बग्गा (अमलाई), राकेश शर्मा (उमरिया) एवं जयदीप पाल (धनपुरी) प्रमुख रहे।
इनका रहा विशेष सहयोग
इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में ओरिएंट पेपर मिल अमलाई, नगरपालिका परिषद धनपुरी, नगर परिषद बुढार तथा बुढार थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।
लकी ड्रॉ ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह
दर्शकों के लिए आयोजित लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीवी और तृतीय पुरस्कार फ्रिज रखा गया था। प्रथम पुरस्कार पर्ची क्रमांक 3309, द्वितीय पुरस्कार 5191 एवं तृतीय पुरस्कार 2343 को मिला। इसके अतिरिक्त 11 सांत्वना पुरस्कार पर्ची क्रमांक 5753, 1583, 3672, 3347, 1580, 2395, 2396, 5412, 1407, 2887 एवं 2457 को प्रदान किए गए।

आयोजन समिति का योगदान सराहनीय
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में फ्रेंड्स क्लब के प्रमुख एवं नगर परिषद बुढार के पूर्व अध्यक्ष कैलाश विशनानी, अनिल सोनी, श्रीनिवास द्विवेदी, पवन नियर्सेस, अवधेश पांडेय (पिंटू), राजीव त्रिपाठी, विक्रम सिंह (विक्की) एवं राकेश त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।