समान पद, समान वेतन का लाभ 8 सूत्रीय मांगों कों लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन नें मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
समान पद, समान वेतन का लाभ 8 सूत्रीय मांगों कों लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन नें मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ नगर निगम सफाई कर्मचारियों नें अपनी अपनी 8 सूत्रीय मांगों कों लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । इस संबंध में अभासमकाट्रेयू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सक्तेल नें बताया कि विगत 1 वर्ष पुर्व 18 सूत्रीय मांगों कों लेकर उक्त संघ द्वारा मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा कों ज्ञापन पत्र सौंपा गया था जिसमें 10 मांगो कों सरकार के द्वारा निराकरण किया गया लेकिन 8 सूत्रीय मांगों कों आज दिनांक तक पुरा नही किया गया । मप्र सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे सफाई कर्मचारियों में अत्याधिक रोष व्याप्त है। सौंपे गए ज्ञापन पत्र में महत्वपूर्ण बिन्दुबार उल्लेख किया गया है कि, मध्यप्रदेश की समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषदों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को पूर्णता समाप्त कर स्थाई भर्ती की जाए। सफाईदार कर्मचारियों द्वारा सेवाकाल में रहते हुये मेडिकल के आधार पर स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सफाईदार पद या योग्यता अनुसार उसकी नियुक्ति दी जावे। समस्त नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों में सफाई कामगार के पद से रोस्टर प्रणाली को मुक्त कर नियम में शिथिलता की जाये । मध्यप्रदेश के नगर पालिका, नगर निगम में सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत हैं, जैसे वाहन चालक, सुपरवाईजर, फायर, हेल्पर इत्यादि उनके पद नाम के साथ समान पद, समान वेतन का लाभ दिया जाए । मध्यप्रदेश की समस्त नगर पालिका, नगर निगम व नगर परिषद के अन्तर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों पिता/पति/पत्नि में से सेवा में रहते हुये आकस्मिक मृत्यु होती है तो उस परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये । मध्यप्रदेश में सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर परिषदों में कार्यरत सफाई कामगारों को जो आज दिनांक तक कार्यरत है। चाहे वह दैनिक वेतनभोगी, संविदा अंशकालीन मस्टर या आउट सोर्स एवं अस्थाई दैनिक वेतन पर कार्यरत है, उन सभी को नियमितीकरण कर स्थाईकरण का लाभ दिया जाये । मध्यप्रदेश शासन द्वारा आदर्श कार्मिक संरचना 2014 को लागू किया गया है जिसमें 500 की आबादी पर 01 पद सफाई कामगार का सर्जन होता है जिसकी वजह से हमारे पदों की वृद्धि नहीं हो पा रही है जिसमें संशोधन किया जावे ।
संपूर्ण मध्यप्रदेश में कार्यरत नगर निगम / नगर पालिका / नगर परिषदों में कार्यरत सफाई कामगार दैनिक वेतनभोगी संविदा, विनियमित, आउट सोर्स कर्मचारियों को एक समान वेतन 25000 प्रतिमाह का भुगतान किया जावे। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान भारी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।