खेल से मनुष्य का होता है सर्वांगीण विकास : जितेंद्र

विवेकनगर में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
अमलाई। विवेक नगर स्थित मैदान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समाजसेवी जितेंद्र सिंह के
मुख्य आतिथ्य एवं उपसरपंच संतोष यादव की अध्यक्षता एवं भाजपा के मंडल महामंत्री यदुराज पनिका, देवरी
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामभवन शुक्ल, धीरेंद्र चतुर्वेदी एवं संजय शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच विवेक नगर फुटबॉल टीम एवं सकोला फुटबॉल टीम के मध्य खेला गया, जिसमें विवेक
नगर टीम ने विजय हासिल की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में युवाओं की मेहनत से यह प्रतियोगिता
आयोजित हुई, जिसके लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं और ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि
खेल के आयोजन से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है अत: सभी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि दिखाई
जानी चाहिए। अपने उद्बोधन में भाजपा के मंडल महामंत्री यदुराज पनिका मुस्कु ने कहा कि हार-जीत सिक्के के दो
पहलू की तरह हैं और हारे हुए खिलाडिय़ों को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक मेहनत करते हुए जीत
के लक्ष्य की मंशा रखनी चाहिए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सोनू प्रजापति, शंकर एवं विवेक नगर के समस्त
युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
*********