वर्गीय श्रीराम सिपाही स्मृति अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

जबलपुर ने शहडोल को 22 रनों से दी शिकस्त, सांसद, विधायक एवं
कलेक्टर ने उठाया मैच का लुफ्त
शहडोल। जिले के जनपद ब्यौहारी के खेल मैदान में विजय शुक्ला की अगुवाई में क्रिकेट कॉमेडी ब्यौहारी द्वारा स्वर्गीय श्रीराम सिपाही स्मृति अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 फरवरी से 26 फरवरी तक किया गया। जिसमें प्रदेश की 16 नामी टीमों ने भाग लिया, जिसमें ग्वालियर डिविजन की टीम में आईपीएल खिलाड़ी योगेश शर्मा भी शामिल थे। आज जबलपुर एवं शहडोल के टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें जबलपुर टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए, जिसके जवाब में शहडोल की टीम ने 135 रन ही बना सकी। इस प्रकार जबलपुर ने शहडोल को 22 रनों से शिकस्त देकर विजेता स्थान प्राप्त किया।
मैच का लुफ्त सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीति पाठक विधायक ब्योहारी शरद कोल एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने उठाया। कमेटी द्वारा प्रतिदिन लकी ड्रॉ के माध्यम से दर्शकों को आकर्षक लकी ड्रॉ से निकाले गए इनाम दिए जाते हैं। इसी प्रकार आज समापन अवसर पर विजेता टीम को नगद इनाम के साथ-साथ शील्ड एवं हीरो मोटरसाइकिल तथा उपविजेता टीम को नगद इनाम के साथ-साथ उपविजेता शील्ड भी मुख्य अतिथि सांसद सीधी संसदीय क्षेत्र श्रीमती रीति पाठक एवं विशिष्ट अतिथि एवं विधायक ब्योहारी शरद कोल द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भवर, समाजसेवी सूर्यकांत मिश्रा एवं मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी के पूर्व कप्तान बृजेश तोमर एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।