जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वतखोरी का आरोप, कर्मचारी का ऑडियो वायरल

0
शहडोल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर का  कर्मचारी फिर एक बार फिर विवादों में है। सोशल मीडिया में एक ऑडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी विजय दुबे कथित रूप से पैसे की मांग करते सुनाई दे रहे हैं।
वायरल ऑडियो में एक महिला कह रही है सर, 1500 ही लेंगे या उससे कम नहीं हो सकता? जिस पर दुबे जवाब देते हैं कम कर देंगे, आ जाओ, देख लेंगे। बताया जा रहा है कि यह बातचीत जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रुपए लेने को लेकर हुई है। हालांकि ऑडियो की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है, लेकिन इसने स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की शिकायतें पहले भी उठ चुकी हैं, मगर अब डिजिटल सबूत सामने आने से प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।

जनता की मांग है कि ऐसे कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त कर पारदर्शी और ईमानदार व्यवस्था लागू की जाए। यह प्रकरण सरकारी सेवाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और आमजन की मजबूरी को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed