संक्रमण को भगाने युद्ध स्तर पर लगे अमलाई कोरोना वॉलिंटियर

अमलाई। क्षेत्र में लगातार कोरोना वॉलिंटियर टीम द्वारा सतत प्रयास करते हुए आज एक बार फिर से पूरे अमलाई को सैनिटाइज करवाया गया। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमलाई में एसईसीएल महाप्रबंधक शंकर नागाचारी द्वारा वॉलिंटियर के कहने पर एक बार फिर से अमलाई को सैनिटाइज करवाया गया। और इस कार्य में एसईसीएल कर्मचारियों के अलावा अमलाई कोरोना वॉलिंटियर की प्रमुख भूमिका रही। जिन्होंने समय-समय पर प्रतिदिन अपना योगदान देते हुए बराबर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। चाहे वह कोरोना की जांच के संबंध में हो, या फिर रोको टोको अभियान की अलख जगाते हुए देखे जा सकते हैं। निश्चित रूप से इस महामारी में जहां लोग एक दूसरे व्यक्ति को छूने से डर रहे हैं, वही अमलाई वालंटियर टीम द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा भी उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हर संभव मदद वॉलिंटियर द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं वॉलिंटियर टीम की मेहनत को देखते हुए गत दिवस ही अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा टीम को सम्मानित कर किट प्रदान किया गया। इन्हीं सब जागरूकता एवं सेवा भाव के काम से ही सफल हो पाया कि आज इस क्षेत्र में महामारी का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। वॉलिंटियर टीम अमलाई के प्रयास से इसके लिए अमलाई वॉलिंटियर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। संजय शुक्ला, मयंक सिंह सेंगर, मनीष चौहान, मोहम्मद फिरोज, आकाश पासवान, गोपाल गौतम, निर्भय राय, मयूर सिंह सहित एसईसीएल ( खान बचाव केंद्र ) के. पी .पांडे ( सिनियर ओवर मैन )
नीरज सिंह ( आर .बी.एम. )
बुद्धसेन मेहरा ( सहायक )
रामु कोरी ( सहायक )
हेमंत ग्रहवाल (वाहन चालक ) सराहनीय योगदान रहा