अमलाई बना ऑनलाइन सट्टे का गढ़, फोन-पे और व्हाट्सऐप पर उड़ रही ऑनलाइन बाजी , रोज़ाना लाखों का खेल, पुलिस बेखबर या फिर मेहरबान…
(अमजद खान)
धनपुरी । अमलाई थाना क्षेत्र में ऑनलाइन अवैध सट्टे का जाल इस कदर फैल चुका है कि पूरा इलाका अब व्हाट्सऐप-बेस्ड सट्टेबाज़ी का हब बनता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार अमराडंडी क्षेत्र में रहने वाला कथित संजू चौहान, की जोड़ी ऑनलाइन व्हाट्सऐप सट्टे में इन दिनों टॉप ऑपरेटर के रूप में तेजी से उभर रही है। बताया जाता है कि सट्टे का हर दांव व्हाट्सऐप पर चलता है और रकम ट्रांजेक्शन के लिए फोन-पे का खुलकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
सट्टे के इस खेल से जुड़े सूत्रों का दावा है कि आसपास के छोटे-बड़े सटोरिए अपना पूरा कारोबार इन्हीं के पास पलटी करते हैं। कथित संजू की इस कथित सट्टा रैकेट की जड़ें महाराष्ट्र के नागपुर से लेकर मुंबई, जबलपुर और मध्य भारत के कई जिलों तक फैली होने की बात सामने आ रही है।
सबसे चौंकाने वाली बात इस कथित नेटवर्क में फोन-पे का उपयोग लेनदेन के लिए किया जा रहा है, जिसके स्क्रीनशॉट और रिकॉर्ड, सूत्रों के अनुसार, पूरे खेल का सबसे बड़ा सबूत माने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यदि साइबर पुलिस इन मोबाइल फोन, व्हाट्सऐप चैट, और बैंक अकाउंट की जांच करे तो पूरा ऑनलाइन सट्टा साम्राज्य कुछ ही घंटों में बेनकाब हो सकता है।
पड़ोसी जिलों अमलाई, बुढ़ार, धनपुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, डिंडोरी और अनूपपुर तक फैले इस कथित सट्टा जाल की गंभीरता समझने के बावजूद अमलाई पुलिस की चुप्पी सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।
कहीं पुलिस को इसकी भनक नहीं, या फिर पुलिस की चुप्पी किसी बड़ी मेहरबानी का संकेत है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई अब तक शून्य….
इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि मेरे को उन दोनों के पूरा नाम मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराइए तो उनका लोकेशन ट्रैश करा कार्यवाही करता हु।