अमलाई प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी अनूपपुर रहे

0

(सीताराम पटेल)- 9977922638

अमलाईl कोयलांचल नगर अमलाई कॉलरी स्टेडियम मैं अमलाई प्रीमियम लीग का क्वार्टर फाइनल मैच 27 दिसंबर को कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप अमित विश्वकर्मा यातायात प्रभारी अनूपपुर रहे जिन्होंने पूजा अर्चना की और फिर ग्राउंड पर जाकर सभी खिलाड़ियों से मिलकर सब को खेल भावना खेलने का आशीर्वाद दिया और कहा कि खेल से ही आदमी आगे बढ़ता है जिसे हर किसी व्यक्ति को खेल भावना का परिचय देना चाहिएl अमलाई प्रीमियम लीग का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें सिंहपुर और रेलवे कॉलोनी धनपुरी के बीच मैच खेला गया जिसमें सिंहपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 124 रन बनाएं और दूसरी पारी रेलवे कॉलोनी धनपुरी ने 12 ओवर में 104 रन बनाएं, तो वही सिंहपुर ने जीत हासिल कर ली हर किसी को खेल खेलना चाहिए- यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने कहा कि खेल भावना से सभी को खेल खेलना चाहिए कभी किसी को मायूस नहीं होना चाहिए खेल से ही इंसान आगे बढ़ता है हर इंसान को इसलिए खेल खेलना चाहिए क्योंकि मैं भी बचपन में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी हुआ करता थाl

हर सभी व्यक्तियों में खेल भावना होनी चाहिए lइसलिए खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिएl कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ खिलाड़ी अजय दहिया ने किया साथी कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख खलील कुरेशी जिला क्रीडा अधिकारी आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर कार्यक्रम में निजामुद्दीन अली , दीपक सिंह रमाशंकर यादव, आदित्य रावत ,समिति के विनय यादव ,सुनील पाल, रवि पांडे ,नीरज मिश्रा ,अमित सिंह , लकी झारिया, अतुल केवट, सावन रजक, राजेश सेन ,सोनू, अंकुश सहित सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed