शहडोल। लंबे इंतजार के बाद जबलपुर एवं अम्बिकापुर के बीच रेल गाड़ी अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस आगामी 5 दिसम्बर से प्रारंभ हो रही है। स्मर्णीय है कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण कटनी से अम्बिकापुर एवं कटनी से बिलासपुर के बीच लगभग सभी रेल गाडिय़ों का संचालन बंद हो गया था। पिछले कुछ दिनों पहले दुर्ग-भोपाल को रेलवे ने प्रारंभ किया था, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिली थी, परन्तु कटनी-बिलासपुर ट्रैक में दूसरी एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन में रिजर्वेसन कराने के बाद ही यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे, जबकि बिना रिजर्वेसन कराये कोई भी यात्री को इस रेलगाड़ी में यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग आवश्यक माना जा रहा है।