राजनीतिक दखल और तीखी नोंक-झोंंक के बीच आखिरकार देर रात बर्बरता करने वालों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिक FIR

0

राजनीतिक दखल और तीखी नोंक-झोंंक के बीच आखिरकार देर रात बर्बरता करने वालों के विरुद्ध
दर्ज हुई प्राथमिक FIR


कटनी।। कटनी के GRP थाने में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए 15 वर्षीय दीपराज और उसकी दादी कुसुम वंशकार से हुए मारपीट के मामले में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से दलितों पर अत्याचार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हुए पीड़ित परिवार की सुनवाई कर मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जितु पटवारी , पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, संजय शर्मा,मुकेश नायक सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही। प्राप्त जानकारी अनुसार दलितों को कटनी के जीआरपी थाने में पीटने का वीडियो सामने आया तो सरकार को कांग्रेस ने घेरना शुरु किया और तब जाकर मध्य प्रदेश में कार्रवाई शुरु हुई. Jitu Patwari president of Madhya Pradesh Congress., Lakhan Ghanghoria ,Mukesh Nayak सहित साथ में प्रतिनिधितमंडल पीड़ित दलित परिवार से उसके घर मिलने पहुंचा और रेल थाना इंचार्ज अरुणा वाहने समेत अन्य पर प्राथमिक दर्ज कराने के लिए रंगनाथ थाने पहुंचें। रंगनाथ थाने में पुलिस और कांग्रेस के नेताओं के बीच FIR ना लिखने कों लेकर तीखी नोकझोक भी हुई। MP PCC चीफ जीतू पटवारी रंगनाथ नगर पुलिस थाने में कांग्रेस नेताओं के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR की मांग और धरने पर बैठ गए. वहीं, जीतू पटवारी ने कहा कि कटनी में दलित परिवार के साथ हुई क्रूरता के दोषियों पर जब तक FIR नहीं होगी, तब तक वे आमरण अनशन करेंगे.करीब 4 घंटे तक थाने में धरना नारेबाजी जारी रहा. इसके बाद रात में पुलिस ने दलित महिला और नाबालिग के साथ हुई क्रूरता को लेकर मामला दर्ज किया।
देखे विडियो………….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed