बारिश के बीच देर शाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा
बारिश के बीच देर शाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा
कटनी॥ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये संपन्न हुये मतदान की मतगणना का कार्य 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना कार्य के सुचारु संचालन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में मतगणना कार्य की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद द्वारा प्रतिदिन कृषि उपज मंडी पहुंचकर स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं। एवं विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा स्ट्रांग रुम का नियमित रुप से निरीक्षण भी किया जा रहा है। निरीक्षण की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने देर शाम हो रही मावठे की बारिश के बीच मतगणना स्थल का निरीक्षण किया । चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच की जाने वाली मतगणना के लिए किए गए आवश्यक सुरक्षा प्रबंधो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतगणना का कार्य कृषि उपज मंडी समिति परिसर स्थित प्रांगण में किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुये स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही गणना कक्षों में जाने के लिए गणना सहायक, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर तथा अभ्यर्थियों के काउंटिंग एजेंटों के लिए पृथक-पृथक रास्ते से प्रवेश मार्गों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना के चाक-चौबंद इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।