अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन वार्ड से लिखा- सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स-नर्सेस के दौरे का रहता है
नई दिल्ली । महानायक अमिताभ बच्चन ने नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से अपना हाल साझा किया है। उनके मुताबिक, दिन में उन्हें सबसे ज्यादा इंतजार उस वक्त का रहता है, जब वार्ड में डॉक्टर्स और नर्सेस का दौरा होता है। क्योंकि उन पर ही उनकी उम्मीद टिकी होती है। गुरुवार देर रात उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “आइसोलेशन, क्वारैंटाइन, एकांत, मेडिकल केयर रूम…और कुछ नहीं।”
वे आगे लिखते हैं, “दिन में सबसे ज्यादा इंतजार डॉक्टर्स और नर्सेस के दौरे यानी दवा और इलाज के समय का होता है। सोचते हैं कि अब एक घंटे में नर्स आ जाएंगी, इंजेक्शन के जरिए दवा दी जाएगी, फेफड़ों की जांच होगी, शरीर की जांच होगी।” बिग बी के मुताबिक, यह गोडॉट (गेम इंजन) के इंतजार की तरह होता है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है, “हम जो गेम खेलते हैं, वे ट्रीटमेंट इक्विपमेंट से मुकाबला करते हैं। कितनी सांस ली, कितनी देर सांस रोकी…पिछले दिन की टाइमिंग को पछाड़ना है…बेहतर करना है…लैब रिपोर्ट के पैरामीटर के नंबर पूछते हैं…इसके शब्द समझ नहीं आते और न ही यह समझ आता है कि डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं
ट्विटर पर शेयर किया रामायण का दोहा
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर रामायण का दोहा साझा किया और बताया है कि जो तकदीर में लिखा है, उसे कोई मिटा नहीं सकता। बिग बी लिखते हैं-
तुलसीदास की ‘रामायण’ का बाल काण्ड
कह मुनीस हिमवंत सुनु, जो बिधि लिखा लिलार।
देव दनुज नर नाग मुनि, कोउ न मटेनिहार।। 68 ।।
हे हिमवान! सुनो, विधाता ने ललाट पर जो कुछ लिख दिया है, उसको देवता, दानव, मनुष्य, नाग और मुनि कोई भी नहीं मिटा सकते।