आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर महिला एवं बाल विकास जिला-कटनी ने प्रदेश सहित जिले जिलेवासियों को दी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ
आज़ादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस पर महिला एवं बाल विकास जिला-कटनी ने प्रदेश सहित जिले जिलेवासियों को दी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ
कटनी।। महिला एवं बाल विकास जिला-कटनी ने #Independenceday के 78वें अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर जिलेवासियों को दी बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश, प्रदेश जिले की खुशहाली और उन्नति की कामना की है। इस दौरान उन्होंने कहाँ कि स्वतंत्रता दिवस युवाओं के लिए स्वाधीनता के गौरव को महसूस करने का दिन है। उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को कृतज्ञता के साथ याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाने के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान के महान आदर्श प्रस्तुत किए। उनके बलिदान के बल पर ही हम सब आज एक स्वाधीन देश के निवासी हैं।