पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में आज से अमृत संवाद विशेष अभियान की शुरुआत की गई।
जीपीएम -देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अमृत भारत मिशन के तहत आज पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में अमृत संवाद विशेष अभियान चालू किया गया।

जिसमें रेल यात्रियों से वर्तमान समय में रेलवे स्टेशनों में दी जाने वाली सुविधाएं जैसे फ्री वाइफाई,
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट
भीड़ से बचने के लिए
अपने एंड्रॉयड फोन पर जनरल टिकट की सुविधा
और अन्य सुविधाएं जो छोटे बड़े स्टेशनों में उपलब्ध है या उपलब्ध की जा रही है उसे रेल यात्री कैसा महसूस करते है।या इन सुविधाओं में सुधार कोई सुझाव जैसे विषय पर आम रेल यात्री और
मृतुन्जय मोहन कुमार
सहायक अभियंता, पी केनगायच सी आई, संजीत पासवान सी एस एमटी, आर साहू मुख्य बुकिंगअधिकारी, रितेश कुमार
डिप्टी सी एस एम,
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य
अध्यक्ष नगरपालिका गौरेला मुकेश दुबे जी ,वेदचंद जी जैन,
रामप्रकाश सिंह जी ,संजय गुप्ता जी ,उपस्थित थे ।कार्यक्रम बहुत गरिमा पूर्ण था बहुत से यात्रियों सलाह और सुझाव दिया।