ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला का पर्स चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला का पर्स चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
कटनी ॥ जीआरपी थाना नें वर्ष 2019 जून में सिकंदराबाद से पटना जाने वाली ट्रेन के यात्री संतोष सिंह अपने परिवार के साथ एसी कोच में यात्रा कर रहे थे यात्रा के दौरान कटनी से सतना के मध्य संतोष सिंह कें परिवार का लेडीज पर्स अज्ञात चोर द्वारा लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे पर्स के अंदर एक वीवो कंपनी का मोबाइल व नगद 5000 रुपए व अन्य जरूरत का समान रखा था! यात्री की शिकायत पर पतासाजी करते हुए जीआरपी नें साइबर सेल की मदद से आरोपी सुमन लाल निषाद छत्तीसगढ़ कों पकड़ा गया जिसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल और नगदी 2000 रुपये जप्त किये गए है!
आरोपी सुमन लाल निषाद के द्वारा इनका लेडीज पर्स चोरी कर लिया था, पर्स चुराने वाले शातिर आरोपी को जीआरपी ने पकड़ा है युवक के पास से चोरी किया गया पर्स एवं सामान जप्त हुआ है!युवक कों पकड़ कर पूछताछ में युवक ने ट्रेन में चोरी करना स्वीकार किया था! आरोपी कें विरुद्ध कार्यवाही कर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है!